२७.०२.२०१६
----
- फ्रांस (पेरिस), चेन्नई व दिल्ली की पांच बेटियों समेत 40 महिला प्रधान व 20 अन्य क्षेत्रों की महिलाएं होंगी पुरस्कृत
- 11 आशा ज्योति केंद्रों में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना के लिए नोटिफिकेशन जारी
----
लखनऊ : आधी आबादी को सुरक्षा देने और स्वावलंबी बनाने की मुहिम में जुटी समाजवादी सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को फ्रांस (पेरिस), चेन्नई और दिल्ली की पांच बेटियों को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देगी। आशा ज्योति केंद्रों की शुरुआत होगी, इन केंद्रों पर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना के लिए राज्यपाल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल साइंसेज की छात्रा जूलियट चॉपिन, जूलियट फिनेटे, चालटो हिनफ्रे भारतीय राजनीति का विज्ञान पर अध्ययन करने वर्ष 2015 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) आयी थी, यूपी की सियासत समझने के लिए ये छात्राएं किराये के आटो रिक्शा ले भ्रमण पर निकली और फिर यूपी के लोगों के 'सहयोगी स्वभावÓ को खूब सराहा। मुख्यमंत्री से मिली और अपना अनुभव साझा किया था। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के समाजवादी सरकार का प्रयासों को स्टडी का हिस्सा बनाया, जिस पर राज्य सरकार ने इन विदेशी छात्राओं को रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार देने का निर्णय लिया है। इसी तरह जीप से दिल्ली से लंदन तक की 23,800 किलोमीटर लंबे सफर के दौरान उत्तर प्रदेश से गुजरते समय हुए सकारात्मक अनुभव साझा करने वाली निधि तिवारी और काश्मीर से कन्याकुमारी तक अकेले साइकिल यात्रा करने वाली 21 साल की चेन्नई निवासी अनहिता को भी रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार देने का फैसला लिया है। सरकार 40 महिला प्रधानों व 20 अन्य क्षेत्रों की महिलाओं को भी रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार देगी। साथ ही 37 एसिड अटैक पीडि़त महिलाओं को तीन से दस लाख रुपये तक सहायता राशि भी दी जाएगी। महिला कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव रेणुका कुमार ने बताया कि आठ मार्च से आशा ज्योति केंद्रों की शुरुआत हो जाएगी। महिला सशक्तिकरण के लिए साइकिल रैली होगी। उस दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सांसद डिंपल यादव महिलाओं को सहयोग के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करेंगी।
-------
महिलाओं को मिलेगी ये सौगातें
-गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, आगरा, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, गाजीपुर, कन्नौज में आशा ज्योति केंद्रों की शुरुआत।
-प्रत्येक केंद्र में राहत एवं बचाव वाहन की सुविधा, वाहन जीपीएस से लैस होंगे।
-हर केंद्र पर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की सुविधा, जहां महिला पुलिस कर्मी तैनात होंगी।
-केंद्रों में कौशल विकास कार्यक्रम चलेगा और प्रशिक्षण लेने वालों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
-आगरा में एसिड पीडि़तों द्वारा चलाए जा रहे शीरोज हैंग आउट कैफे की ब्रांच खुलेगी। लखनऊ में अंबेडकर स्मारक का स्थान आवंटित किये जाने की घोषणा होगी।
-शार्ट स्टे होम की सुविधा शुरू होगी, इसमें पीडि़त महिलाएं नि:शुल्क रह सकेंगी। कामकाजी या अन्य महिलाएं पेइंग गेस्ट के रूप में रह सकेंगी।
-महिलाओं की मदद के लिए डायल-188 सेवा शुरू होगी जो पुलिस के डायल-100 व डायल-1090 से जुड़ी रहेगी।
----
No comments:
Post a Comment