31.01.2016
-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को लपककर गले लगाया
-लोकायुक्त की बेटी, रिश्तेदारों ने खूब खींची सेल्फी
---
,लखनऊ : राजभवन यूं तो अक्सर संगीत, शपथ, साहित्यिक, सियासी गुफ्तगू का गवाह बनता है, मगर रविवार की शपथ खास थी। राज्य में पहली बार सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त जस्टिस संजय मिश्र लोकायुक्त पद की शपथ लेने पहुंचे थे और इन पलों का गवाह बनने के लिये उनकी बेटी राशि मिश्र, पत्नी सुधा मिश्र, तीन भाई, उनके बच्चे और सुदूर राज्य मुंबई से आए कई रिश्तेदार मौजूद थे। शपथ ग्र्रहण खत्म होते ही जहां इन लोगों ने सेल्फी के जरिये खुशियों को चार-चांद लगाना शुरू किया तो दूसरी ओर वहां मौजूद कई अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोकायुक्त से भविष्य की उम्मीदों का खाका खींचना शुरू कर दिया।
शपथ के पलों का गवाह बनने मुंबई से आयीं उनकी नजदीकी रिश्तेदार बीना अग्र्रवाल ने कहा कि जस्टिस मिश्र सहिष्णुता की प्रतिमूर्ति हैं। यह पद उनकी मेहनत व साख का नतीजा है। उन्होंने इन पलों को मोबाइल में कैद किया है, जो उनके परिवार की भी धरोहर है। समारोह में शामिल होने आया दस साल का श्रेयांश मिश्र बोला-'यहां से अच्छी सेल्फी कहां मिलेगी।Ó शपथ ग्रहण में लोकायुक्त संजय मिश्र के भाई लोकेश, शुभ और अखिलेश मिश्र भी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मौजूद थे। परिवार की महिलाओं ने भी शपथ ग्र्रहण के बाद खूब सेल्फी खींची। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों से लोकायुक्त की दूसरी बेटी नहीं आ सकी, इसलिए हमने सोशल मीडिया के जरिये फोटो भेजी है। इससे इतर एक पल वह भी आया जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वहां मौजूद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को न सिर्फ लपककर गले लगाया बल्कि तस्वीरें भी खिंचवाईं। दरअसल अदालत में लोकायुक्त की नियुक्ति का मामला विचाराधीन होने के दौरान छह जनवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को एक पत्र लिखा था जिससे सरकार थोड़ा असहज हो गयी थी।
----------------
लोकायुक्त बने जस्टिस संजय मिश्र
-सातवें लोकायुक्त के रूप में राज्यपाल ने दिलायी शपथ
-पूर्व सांसद अमर सिंह भी शामिल हुए समारोह में
---
लखनऊ : प्रदेश को नया लोकायुक्त मिल गया। रविवार की शाम राजभवन में राज्यपाल राम नाईक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से सेवानिवृत न्यायमूर्ति संजय मिश्र को लोकायुक्त पद की शपथ दिलायी। इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे। पूर्व सांसद अमर सिंह की मौजूदगी और अधिकारियों, सपाइयों की ओर से उन्हें मिलने वाली तवज्जो भी आकर्षण का केंद्र रही।
गांधी सभागार में पद, गोपनीयता और ईमानदारी की शपथ लेने के बाद न्यायमूर्ति (अवकाश प्राप्त) संजय मिश्र ने नियुक्ति के वारंट पर हस्ताक्षर किए। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने संजय मिश्र को मुबारकबाद दी। संजय मिश्र सातवें लोकायुक्त के रूप में कार्यभार संभालेंगे। उनका कार्यकाल आठ साल होगा। इस अवधि के बाद भी नई नियुक्ति होने तक वह कार्य करते रहेंगे। बमुश्किल दो मिनट के अंदर शपथ और नियुक्ति की कार्यवाही पूरी होते ही राष्ट्रगान की धुन बजी और प्रमुख सचिव सतर्कता देबाशीष पंडा ने समारोह खत्म होने की घोषणा की। इस मौके पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, मंत्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा, मुख्य सचिव आलोक रंजन, मुख्यमंत्री की प्रमुख सचिव अनीता सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, हाईकोर्ट से सेवानिवृत न्यायमूर्ति सुधीर सक्सेना, न्यायमूर्ति आरबीएस राठौर भी मौजूद थे।
ध्यान रहे, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति रंजन गोगोई व न्यायमूर्ति पीसी पंत की पीठ ने 28 जनवरी को अपने फैसले में 18 नवंबर 2014 को हाईकोर्ट से सेवानिवृत हुए न्यायाधीश संजय मिश्र को लोकायुक्त नियुक्त किया था। अदालत के आदेश पर अमल करते हुए सरकार ने उसी दिन नियुक्ति का प्रस्ताव राज्यपाल राम नाईक को भेज दिया था और राज्यपाल ने नियुक्ति का आदेश जारी करते हुए शपथ ग्र्रहण का दिन और समय तय कर दिया था।
No comments:
Post a Comment