Tuesday 6 September 2016

सितंबर-२०१६ खास-खास खबरें

१.०९.२०१६
-----------
ब्यूरो : नवंबर अंत तक चुनावी तैयारी पूरी कर लेगा आयोग

-ईवीएम मशीनों के सत्यापन का कार्य पूरा
-सियासी दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में तकनीकी परीक्षण 15 से

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे  चुनाव आयोग ने असोम, तमिलनाडू ,केरल व बंगाल से आई चार लाख ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) का सत्यापन पूरा करा लिया है। अब 15 सितंबर से सियासी दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मशीनों का तकनीकी परीक्षण शुरू होगा, यह कार्य नवंबर के आखिर तक पूरा हो जाएगा।
 प्रत्याशियों की संख्या केइतिहास को ध्यान में रखकर चुनाव आयोग ने विधानसभा-2017 के लिए साढ़े चार लाख ईवीएम मशीनों का इंतजाम किया है। ये मशीने बंगाल, तमिलनाडू,केरल, असोम से मगंवाई गई है, जिसका सत्यापन भी पूरा हो गया है। मशीनों के सत्यापन में इस बार विशेष मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया गया जबकि अब तक ईटीएस (ईवीएम ट्रैकिंग सिस्टम) साफ्टवेयर के जरिये मशीनों का सत्यापन करना होता था। पुराने साफ्टवेयर में पूरा एक कम्प्यूटर सिस्टम गोदामों के पास लगाया जाता था, जबिक मोबाइल एप्लीकेशन में इसकी आवश्यकता नहीं पढ़ी।
चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि 15 सितंबर से ईवीएम का तकनीकी परीक्षण शुरू होगा, इसमें प्रत्येक राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाती है। इसके लिए राजनीतिक दलों को नोटिस भेजकर प्रतिनिधि नामित करने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि तकनीकी परीक्षण का कार्य नवंबर माह तक पूरा हो जाएगा। आयोग की मतदाता सूची का पहला ड्राफ्ट भी 15 सितंबर को प्रकाशित हो जाएगा। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पानी का कार्य भी नवंबर तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है।
-----
ईवीएम का बंटवारा
बंगाल विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल ईवीएम से सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, आगरा, अलीगढ़ मंडलों की सीटों पर चुनाव कराये जाएंगे। केरल की ईवीएम का इस्तेमाल मेरठ मंडल में होगा। असोम में इस्तेमाल हुई मशीनों से फैजाबाद व वाराणसी मंडल में चुनाव होगा। जबकि तमिलनाडू विधानसभा के चुनाव में इस्तेमाल मशीनों से झांसी, लखनऊ, चित्रकूट, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, देवीपाटन, विंध्याचल और इलाहाबाद मंडलों के क्षेत्रों में चुनाव कराया जाएगा।
-------------------




No comments:

Post a Comment