Monday 5 September 2016

समाजवादी स्मार्ट फोन : बुकिंग अभी, डिलेवरी चुनाव बाद




-----
-समाजवादी स्मार्ट फोन योजना की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
-एक माह में शुरू हो जाएगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
-----
लखनऊ : मुफ्त लैपटॉप के बाद स्मार्ट फोन बांटने के संकेत देने के चौथे दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 'समाजवादी स्मार्ट फोन योजनाÓ का एलान कर दिया। फोन के लिए आवेदन प्रक्रिया तो एक माह के अंदर ही शुरू हो जाएगी लेकिन फोन अगले वर्ष की दूसरी छमाही (जून 2017) से मिलेगा। इस बीच सूबे में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में फिर से सपा की सरकार बनने की दशा में ही प्रदेशवासियों को स्मार्ट फोन मिल सकेगा।
समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के संबंध में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फैसले की जानकारी सोमवार को सरकारी प्रवक्ता ने दी। मुफ्त लैपटॉप देने की कामयाबी के बाद सपा सरकार ने अब 'समाजवादी स्मार्ट फोन योजनाÓ शुरू करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री का मानना है कि इससे जनता व सरकार के बीच टू-वे कम्युनिकेशन को बढ़ावा मिलेगा। जनता एवं लाभार्थियों से योजना के संबंध में फीडबैक मिल सकेगा। समाजवादी स्मार्ट फोन अत्याधुनिक तकनीक युक्त होगा जिसमें सरकारी योजनाओं का ब्यौरा भी होगा।
 नौकरी के आवेदन से लेकर विद्यार्थियों के लिए पठनीय सामग्री, प्रवेश, परिणाम भी इसी माध्यम से उपलब्ध कराये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 लाख नि:शुल्क लैपटॉप बांटने में गुणवत्ता व भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं मिली। समाजवादी स्मार्ट फोन योजना को भी भ्रष्टाचार मुक्त रखा जाएगा इसीलिए आवेदक को आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा और पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर मोबाइल फोन का वितरण लाभार्थी के घर पर होगा।
---
योजना की खास बातें
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक माह के अंदर शुरू होगी
-स्मार्ट फोन अगले वर्ष की दूसरी छमाही (जून-2017) में बंटेंगे यानी चुनाव बाद फिर से समाजवादी सरकार बननी चाहिए
-उत्तर प्रदेश के नागरिक ही मोबाइल पाने के पात्र होंगे  
- जनवरी 2017 को आवेदक की उम्र 18 साल होना आवश्यक होगा
-आवेदक का हाईस्कूल पास होना अनिवार्य होगा
-सरकारी अधिकारी-कर्मचारी और उनके आश्रित स्मार्ट मोबाइल फोन के पात्र नहीं होंगे
-निजी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति व उसके आश्रित की सालाना आय दो लाख से ऊपर होने पर पात्रता नहीं होगी
-स्मार्ट मोबाइल फोन पहले आओ, पहले पाओ की नीति पर डाक सेवा के जरिए संबंधित व्यक्ति के घर भेजे जाएंगे
----
ऐसे करना होगा आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन के साथ हाईस्कूल की अंक तालिका की कापी अटैच (संलग्न) करनी होगी
-आवेदनपत्र की सूचना आवेदक को स्वत: प्रमाणित करनी होगी
----
मोबाइल की खासियत
- किसी भी कंपनी के स्मार्ट फोन में उपलब्ध फीचर्स सरकारी फोन में भी होंगे। कई एकल एप्लीकेशन भी होंगे
-सरकारी योजनाओं का ऑडियो, वीडियो एवं सूचनात्मक टेक्स्ट मैटर इसमें आता रहेगा।
- बाजार दर, मौसम, अभिनव कार्यपद्धति (बेस्ट प्रैक्टिसेस) भी यह फोन बतायेगा
-दूध संग्रह एवं परिवहन केन्द्र, मूल्य और कारोबार की नई तकनीकें भी बतायेगा।
-सरकारी नौकरियों की रिक्तियां, आवेदन के एप्लीकेशन फोन में होंगे। पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध रहेगी।
--------------
--------------

जनता का धन जनता को लौटाती है सपा
----
-जनता का धन जनता को लौटाने की नीति पर भरोसा करते हैं समाजवादी : एसआरएस
----
 लखनऊ : मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी साल में 'समाजवादी स्मार्टफोन योजनाÓ का एलान कर 'बुद्धि दांवÓ चला है। विधानसभा चुनाव में यह कितना कारगर होगा, यह तो समय बताएगा। हालांकि समाजवादी पार्टी इसे जनता का धन जनता को लौटाने की नीति बता रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव सार्वजनिक रूप से कहते रहे हैं कि विपक्ष में चालू लोग हैं। उनसे पार पाने के लिए समाजवादियों को 'बुद्धि दांवÓ का इस्तेमाल करना होगा। विधानसभा चुनाव का समय तेजी से करीब आ रहा है और विपक्षी अखाड़े में भी आ गये हैं। ऐसे समय में युवा मतदाताओं को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री ने मुफ्त स्मार्टफोन का एलान कर बुद्धि दांव लगाया है। दरअसल, मुफ्त फोन के लिए आवेदन अगले माह ही शुरू हो जाएगा। योजना भी पहले आओ-पहले पाओ वाली है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के आवेदन आएंगे और अगर उनका मोह स्मार्टफोन की ओर बना रहा तो निश्चित रूप से सपा को इसका चुनावी लाभ मिलेगा। मगर सच्चाई तो चुनाव परिणाम के साथ ही आएगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव कहते हैं कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता का धन जनता को लौटाने की नीति पर यकीन करते हैं। 15 लाख छात्रों को लैपटाप बांटकर सरकार ने वादा पूरा करने के अपने भरोसे को और पुख्ता किया है। स्मार्टफोन अब जरूरत है, ऐसे में सरकार का यह फैसला आम जनता को लाभ पहुंचाने वाला है। युवा मुख्यमंत्री नौजवानों की सोच और उनकी जरूरत के आधार पर नीतियां तय करते हैं।
-----
-

No comments:

Post a Comment