Thursday 1 December 2016

अखिलेश के प्रचार गीतों पर अमेरिकी प्रबंधकों की छाप


०२ n0v 16
-------------------
 अखिलेश के प्रचार गीतों पर अमेरिकी प्रबंधकों की छाप

-काम बोलता है, बुंदेली आल्हा में भी अखिलेश का व्यक्तित्व उभारने का प्रयास
-रथ यात्रा से लेकर चुनावी जनसभाओं में बजेंगी यही गीत

लखनऊ : प्रदेश की सत्ता में वापसी का बिगुल फूंकने जा रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की हर एक सियासी दांव में अमेरिका के चुनावी प्रबंधकों की रणनीति दिखायी देगी। चाहे 'काम बोलता हैÓ टैग लाइन का गीत हो या उनकी दिनचर्या से लेकर सियासी संघर्ष का वीडियो हर एक में इसकी झलक मिलेगी। इतना नहीं, अखिलेशवादी युवा ब्रिगेड तैयार करने के अभियान में भी अमेरिकी विशेषज्ञ तल्लीन हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी का प्रचार अभियान डिजाइन करने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय में राजनीति के विशेषज्ञ स्टीव जार्डिंग को जिम्मेदारी दे रखी है। उनकी निगरानी में ही पार्टी के प्रचार गीत तैयार हुए हैं। इनमें राज्य सरकार की विकास योजनाओं के बखान के साथ अखिलेश यादव की व्यक्तिगत छवि निखारने का प्रयास किया गया है। गत दिनों लखनऊ आने पर स्टीव जार्डिंग ने कहा भी था कि अखिलेश यादव में अदभुत ऊर्जा है। वह शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ बेहतर ढंग से जुड़े हैं। वह अमेरिका में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के चुनावी सलाहकार भी रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि उनकी ही सलाह पर सरकार ने फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन को समाजवादी पेंशन और अभिनेता नवाज उद्दीन सिद्दीकी को किसान बीमा योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इसीलिए पार्टी ने प्रचार अभियान में विधानसभावार तैयार की है। गन्ना बकाया भुगतान से लेकर  बुंदेलखंड की स्थिति बखान के लिए एक आल्हा तैयार किया गया है, जिसके बोल हैं 'एक हाथ में सपा का झन्डा दूजे में तिरंगाÓ है। सूत्रों का कहना है कि स्टीव को समाजवादी पार्टी का नेटवर्क खड़ा करने की नीति का जिम्मा भी दिया गया है। जनेश्वर, लोहिया के लोग ट्रस्ट के सदस्यों से लेकर समाजवादी पार्टी की युवा ब्रिगेड के सदस्यों का वह एक नेटवर्क भी तैयार कर रहे हैं। जिन्हें लखनऊ के इंदिरानगर में स्थित मेगा काल सेन्टर से जोड़ा गया है।

----------------------
2 nov 16
-----------------------

आज निकलेगा अखिलेश का रथ

ध्यानार्थ: खबर से उठाकर उसमें दो इंसेट जोड़े गये हैं। एक इंसेट मुलायम के रथ यात्रा को हरी झन्डी दिखाने का है दूसरा पांच को रजत जयंती का है।
----------------------
----
- लखनऊ-उन्नाव के छह विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा रथ
- लामार्टीनियर कॉलेज से शुरू होने वाली यात्रा उन्नाव में पूरी होगी
----
लखनऊ : समाजवादी परिवार में घमासान, चुनावी गठबंधन के प्रयासों से बेपरवाह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीन नवंबर से शुरू होने वाली 'विकास से विजय की ओरÓ रथयात्रा की योजना को खुद अंतिम रूप दिया। लामार्टिनियर मैदान से शुरू होने वाली उनकी यात्रा लखनऊ व उन्नाव के छह विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। लगभग 115 किलोमीटर की इस यात्रा में वह 12 स्थानों पर लोगों को संबोधित करेंगे और जगह उनका स्वागत होगा। घर की पूड़ी-आलू की सब्जी, चाय-कॉफी पीते हुए वह पहले दिन का सफर पूरा करेंगे। यात्रा के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ वापस आ जाएंगे। दूसरे चरण की यात्रा सात नवंबर से शुरू होगी। गुरुवार को यात्रा मार्ग के सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
पांच साल के बाद अखिलेश यादव फिर रथयात्री होंगे। इस बार वह बतौर मुख्यमंत्री जनता से मुखातिब होंगे और अपने काम के साथ भविष्य का खाका खींचकर समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे। यात्रा के पहले दिन कहां रुकना है, कहां संबोधित करना है, यह सब खुद अखिलेश ने निर्धारित किया। जिन रास्तों से उनका रथ गुजरना है, उनमें लखनऊ जिले की कैन्ट, लखनऊ (पूर्वी) और सरोजनीनगर विधानसभा का क्षेत्र पड़ेगा। इसके अलावा उन्नाव में मोहान विधानसभा, पुरवा और उन्नाव सदर का विधानसभा क्षेत्र पड़ेगा। मार्ग में आंशिक बदलाव हुआ तो भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांव भी मार्ग में आएंगे, मगर यह अभी सिर्फ संभावित है। यात्रा के समन्वय का जिम्मा जनेश्वर मिश्र लोहिया के लोग ट्रस्ट के सदस्य सचिव एसआरएस यादव को सौंपा गया है। सूत्रों का कहना है कि इस रथ यात्रा के साथ तीन हजार गाडिय़ों का काफिला साथ रहने की संभावना है।
---
 मुलायम दिखाएंगे झन्डी
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह  गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 'विकास से विजय की ओर रथ यात्राÓ को हरी झंडी दिखाकर कुनबे का संग्राम थमने का संदेश देंगे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के मौजूद रहने की उम्मीद है। मंत्री राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि रथ यात्रा के जरिये अखिलेश मतदाताओं से दूसरी बार समर्थन मांगेंगे। चौधरी का कहना है कि लखनऊ से उन्नाव तक विकास रथ के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। यात्रा में हर वर्ग के लोग शामिल होंगे। जनता मानती है कि बेदाग छवि का कर्मठ मुख्यमंत्री ही उनका सच्चा हमदर्द है। जनता की बुनियादी समस्याओं का समाधान समाजवादी सिद्धान्तों पर चलकर हो सकता है। रथ यात्रा के दौरान मंत्री अरविंद सिंह गोप, मनोज पाण्डेय, कमाल अख्तर, शाहिद मंजूर, रामगोविंद चौधरी, बलराम यादव भी मौजूद रहें।
-----
रजत जयंती में ताकत दिखाएंगे अखिलेश :
पांच नवंबर को सपा की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर जनेश्वर मिश्र पार्क में रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित है। इसमें समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई के अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी अपनी पूरी ताकत दिखाएंगे। बुधवार को रथ यात्रा की तैयारियों की लिए युवा ब्रिगेड के साथ बैठक के दौरान अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि दोनों कार्यक्रम सफल बनाने हैं। जो कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गये हैं, उनके पांच नवंबर तक लखनऊ में रहने का इंतजाम किया जाए।
--------
यात्रा: पहला दिन
-सुबह नौ बजे : लामार्टीनियर मैदान से रवानगी
-सुबह नौ बजकर पांच मिनट: 1090 चौराहा पर स्वागत
-सुबह नौ बजकर 15 मिनट: सीएमएस चौराहा पर स्वागत
-सुबह नौ बजकर 30 मिनट : पत्रकारपुरम पर संबोधन
-सुबह 10 बजे: हुसडिय़ा से शहीद पथ होकर अहिमामऊ चौराहा पर संबोधन
-सुबह 10.15: तेलीबाग रायबरेली चौराहा पर संबोधन
-सुबह 10.30: अमौसी चिल्लावां में संबोधन
-सुबह 11 बजे: सरोजनीनगर में संबोधन
-सुबह 11.30 बजे: बंथरा में संबोधन
-सुबह 11.45 बजे: जुनाबगंज चौराहा पर स्वागत
-दोपहर 12.30 बजे: सोहरामऊ में संबोधन
-दोपहर 12.45 बजे: आशाखेड़ा में स्वागत
-दोपहर एक बजे: नवाबगंज में संबोधन
-दोपहर 1.30 बजे: अजगैन चौराहा पर स्वागत
-दोपहर 1.45 बजे चमरौली में स्वागत
-दोपहर दो बजे: बशीरतगंज में संबोधन
-दोपहर 14.30 बजे: दही चौकी में संबोधन
-दोपहर 2.45 बजे: ओवर ब्रिज बाईपास पर स्वागत
-दोपहर 3.15 बजे: आजाद चौराहा मोड़ बंथर
-दोपहर 3.45 बजे: स्टेडियम शुक्लागंज में संबोधन
-शाम 4.45 बजे : स्टेडियम शुक्लागंज से प्रस्थान
-शाम 5 बजे: सैजनी मोड़ पर स्वागत
-शाम 5.15 बजे मगरवारा में स्वागत
-शाम 5.30 बजे करोड़ मोड़ पर स्वागत
-शाम 5.40 बजे आदर्शनगर पुलिया
-शाम 5.45 बजे गांधीनगर तिराहा पर स्वागत
-शाम छह बजे : छोटा चौराहा पर संबोधन
-शाम 6.15 बजे : बड़ा चौराहा पर संबोधन
-शाम 6.20 बजे : आइबीपी चौराहा पर स्वागत
-शाम 6.25 बजे : आवास विकास पर स्वागत और पहले दिन की यात्रा पूरी।
----
-------------------------------------

03 nov 16
--------------------

 मोदी सरकार पर सवाल उठाता निकला अखिलेश का रथ
----
- सिर्फ नारों से काम नहीं चलेगा : मुलायम
- षडयंत्र से हुआ यात्रा में विलंब : अखिलेश
- जोश में होश न खोएं कार्यकर्ता : शिवपाल
----
परवेज अहमद, लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बहुप्रतीक्षित समाजवादी विकास रथ यात्रा में केन्द्र सरकार और भाजपा मुख्य निशाने पर रही। यात्रा के दौरान केंद्र सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक, सीमा पर सैनिकों की शहादत जैसे मसलों पर केंद्र सरकार की नीतियों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सवाल उठाए गए। हां, समाजवादी परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को नसीहतें देने से भी गुरेज नहीं किया।
सुबह 10.45 पर लामार्टिनियर मैदान से अखिलेश की विकास से विजय की ओर रथ यात्रा रवाना करने से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपनी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमल करने से शुरू की। कहा कि उन्हें शहीदों के घर जाना चाहिए था। जब हम रक्षा मंत्री थे, तो शहीदों के घर गए थे। वह केंद्र सरकार की विदेश नीति पर हमलावर रहे। कहा कि समाजवादी लोग युद्ध नहीं चाहते मगर सैनिकों की शहादत नहीं होनी चाहिए। इस दिशा में ठोस कदम उठाये जाने चाहिए। यात्रा के अंतिम पड़ाव शुक्लागंज में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आ गया है ये भाजपा के लोग सर्जिकल स्ट्राइक का शोर उछालकर समाज बांटने का प्रयास कर रहे हैं। जनता को गुमराह करने का प्रयास करेंगे। यादव ने कहा कि मैं भाजपा और केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर सर्जिकल स्ट्राइक है क्या? कहा कि भाजपा विकास में मुकाबला क्यों नहीं करती। सवाल उठाया कि आखिर उत्तर प्रदेश से चुने गये भाजपा के सांसद प्रदेश के विकास के लिए क्या कर रहे हैं और अब तक क्या किया है, जनता को यह क्यों नहीं बता रहे हैं।
इससे पहले सुबह 9.56 बजे रथ यात्रा शुरू करने के लिए लामार्टिनियर मैदान पर बने मंच पर अखिलेश यादव पहुंचे। इसके दो मिनट बाद मुलायम भी आ गए। कुछ देर बाद सांसद डिंपल यादव भी पहुंच गई। यहां मुलायम ने जब बोलना शुरू किया तो केंद्र सरकार पर हमलों के साथ अपनों को नसीहत देने से गुरेज नहीं किया। कहा, रथ यात्रा का नाम विकास से विजय की ओर के स्थान पर विजय से विकास की ओर होता तो अच्छा होता। मगर इस पर भी कोई एतराज नहीं है। मुलायम ने युवा ब्रिगेड को 'ये जवानी है कुर्बान नारेÓ पर नसीहत देते हुए कहा कि सिर्फ इस तरह के नारों से काम नहीं चलेगा, सरकार बनानी है तो मेहनत करनी पड़ेगी। उससे पहले शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनाने का आह्वïान किया और मुख्यमंत्री को रथ यात्रा के लिए बधाई मगर यह नसीहत भी दे डाली कि 'जोश अच्छा है किन्तु होश नहीं खोना चाहिएÓ। हमारा लक्ष्य है कि यूपी में बीजेपी की सरकार न बने और इसके लिए बहुत मेहनत करनी होगी। नसीहत और बात कहने के इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि यात्रा तीन अक्टूबर को शुरू होनी थी किन्तु कुछ कारणों, बीच में षडयंत्रों व साजिशों के चलते एक महीने विलंब हो गया। कुछ लोगों की साजिशों से हम गड़बड़ाए किन्तु युवा हमारे साथ जुटे हैं और यही समाजवादी विचारधारा को आगे ले जाएंगे। फिर ढोल-ताशों की गडग़ड़ाहट और नारों के शोर के बीच अखिलेश सपरिवार विकास रथ पर सवार हुए पर रथ कुछ कदम चलकर खराब हो गया। यह सफर कुछ कदमों पर ही थम गया तो मुख्यमंत्री रथ यात्रा को रोड शो में तब्दील करते हुए सरकारी गाड़ी से निकले, जिसमें उत्साह व उल्लास भरपूर था। तकरीबन 115 किलोमीटर की यात्रासमर्थकों के उत्साही नारों से उत्साहित होते, लोगों का अभिवादन स्वीकारते और जहां -तहां पत्रकारों से मुखातिब अखिलेश उन्नाव पहुंचे।
----
जनता को करना है आकलन
इस दौरान बातचीत में अखिलेश ने कहा कि जनता का समर्थन मिले तो फिर सरकार बनेगी, जनता के बीच सरकार के कामों को बताना है। यात्राएं तो कई लोग करेंगे मगर आकलन जनता को करना है। प्रदेश अध्यक्ष के आने से खुशी हुई है। गठबंधन के प्रयासों की हमें जानकारी नहीं है, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को तय करना है। न हम किसी से नाराज हैं और न ही हमसे कोई नाराज है। युवा ब्रिगेड को प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों की ओर से नसीहत के सवाल पर कहा कि बड़ों का काम है सही राह दिखाना। नेताजी सर्वे-सर्वा हैं, उनकी हर बात मानी जाएगी।
----




















No comments:

Post a Comment