27.07.2016 (akhbar mey......????
लखनऊ : प्रदेश सरकार की निर्धारित उम्र हर दिन कम हो रही है और कैबिनेट का हिस्सा बनने का जियाउद्दीन रिजवी का इंतजार लंबा होता जा रहा है। 27 जून को उन्हें मंत्री नामित किया गया, मगर एक माह बाद भी शपथ नहीं हुई। इसकी जाहिरा वजह सपा मुखिया मुलायम सिंह का लखनऊ में नहीं होना है, मगर अंदरखाने चर्चा है कि सरकार में ब्राह्मणों की नुमाइंदगी बढ़ाने की राह तलाशी जा रही है, इसके बाद जियाउद्दीन को शपथ दिलायी जाएगी। प्रदेश सरकार में सिर्फ साठ मंत्री बनाये जा सकते हैं। मौजूदा समय संख्या-59 लोग मंत्री हैं। जियाउद्दीन रिजवी को मंत्री नामित किया जा चुका है। उनके शपथ लेते ही मंत्रियों का निर्धारित कोटा पूरा हो जाएगा, मगर नामित होने के एक माह बाद भी उन्हें शपथ नहीं दिलायी गयी है। कहा जा रहा है कि बलिया के सिकंदरपुर से दूसरी बार विधायक जियाउद्दीन रिजवी की शपथ की तारीख तय करने के लिए मुलायम सिंह के लखनऊ आने का इंतजार है जबकि सूत्रों का कहना है कि 27 जून को अपने मंत्रिमंडल के सातवें विस्तार के दिन मुख्यमंत्री ने पार्टी के ब्राह्मïण नेता मनोज पाण्डेय को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। इस निर्णय के चंद दिन बाद घोषित सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से राजेश दीक्षित (पूर्व राष्ट्रीय सचिव) बाहर कर दिये गए। पार्टी की मुख्यधारा से दो ब्राह्मïण नेताओं के बाहर होने का प्रभाव विधानसभा चुनाव पर पडऩे की चर्चा शुरू हुई तो पार्टी नेतृत्व ने इस दिशा में गंभीरता से मंथन शुरू किया है। कहा जा रहा है कि सपा जातीय कील-कांटा दुरुस्त कर ही चुनावी अखाड़े में कूदना चाहती है।
सूत्रों का कहना है कि मुलायम सिंह के लखनऊ आने पर 'समाजवादी परिवारÓ कोई राह निकालने के बाद जियाउद्दीन रिजवी को शपथ दिलाने की तारीख पर फैसला लेगा। सरकार के सूत्रों का कहना है कि जियाउद्दीन की शपथ होनी ही है, मगर अब उन्हें इंतजार कितना करना होगा यह यक्ष प्रश्न है।
----
लखनऊ : प्रदेश सरकार की निर्धारित उम्र हर दिन कम हो रही है और कैबिनेट का हिस्सा बनने का जियाउद्दीन रिजवी का इंतजार लंबा होता जा रहा है। 27 जून को उन्हें मंत्री नामित किया गया, मगर एक माह बाद भी शपथ नहीं हुई। इसकी जाहिरा वजह सपा मुखिया मुलायम सिंह का लखनऊ में नहीं होना है, मगर अंदरखाने चर्चा है कि सरकार में ब्राह्मणों की नुमाइंदगी बढ़ाने की राह तलाशी जा रही है, इसके बाद जियाउद्दीन को शपथ दिलायी जाएगी। प्रदेश सरकार में सिर्फ साठ मंत्री बनाये जा सकते हैं। मौजूदा समय संख्या-59 लोग मंत्री हैं। जियाउद्दीन रिजवी को मंत्री नामित किया जा चुका है। उनके शपथ लेते ही मंत्रियों का निर्धारित कोटा पूरा हो जाएगा, मगर नामित होने के एक माह बाद भी उन्हें शपथ नहीं दिलायी गयी है। कहा जा रहा है कि बलिया के सिकंदरपुर से दूसरी बार विधायक जियाउद्दीन रिजवी की शपथ की तारीख तय करने के लिए मुलायम सिंह के लखनऊ आने का इंतजार है जबकि सूत्रों का कहना है कि 27 जून को अपने मंत्रिमंडल के सातवें विस्तार के दिन मुख्यमंत्री ने पार्टी के ब्राह्मïण नेता मनोज पाण्डेय को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। इस निर्णय के चंद दिन बाद घोषित सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से राजेश दीक्षित (पूर्व राष्ट्रीय सचिव) बाहर कर दिये गए। पार्टी की मुख्यधारा से दो ब्राह्मïण नेताओं के बाहर होने का प्रभाव विधानसभा चुनाव पर पडऩे की चर्चा शुरू हुई तो पार्टी नेतृत्व ने इस दिशा में गंभीरता से मंथन शुरू किया है। कहा जा रहा है कि सपा जातीय कील-कांटा दुरुस्त कर ही चुनावी अखाड़े में कूदना चाहती है।
सूत्रों का कहना है कि मुलायम सिंह के लखनऊ आने पर 'समाजवादी परिवारÓ कोई राह निकालने के बाद जियाउद्दीन रिजवी को शपथ दिलाने की तारीख पर फैसला लेगा। सरकार के सूत्रों का कहना है कि जियाउद्दीन की शपथ होनी ही है, मगर अब उन्हें इंतजार कितना करना होगा यह यक्ष प्रश्न है।
----
No comments:
Post a Comment